ICAI Election Anywhere Voting in India | CA AGRAWAL VIJAY KUMAR | BALLOT NO 03

आदरणीय सदस्य,

नमस्कार!!

#

ICAI द्वारा आपके वोट की Importance को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है कि आप अपना वोट पूरे भारतवर्ष में किसी भी पोलिंग बूथ पर दे सकते हो

 

निम्न लिंक से पहले अपना पोलिंग बूथ देख लें, ताकि आपको वोट कहां डालना है, इसकी अग्रिम में प्लानिंग कर सकें।
knowyourbooth.icai.org

 

यदि आप अपनी मनपसंद का पोलिंग बूथ चुनना चाहते हैं तो कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करें एवं अपना पोलिंग बूथ चेंज करें।
https://changebooth.icai.org/

 

पोलिंग बूथ बदलने की सुविधा सिर्फ एक बार मिलेगी

 

सही प्रत्याशी चुनने के लिए अपने मताधिकार (Voting Rights) का प्रयोग जरूर करें।

 

पोलिंग बूथ बदलने की अंतिम तारीख

 
  • अपने रीजन के अंदर 21 नवंबर 2024
  • अपने रीजन से बाहर 14 नवंबर 2024
 

आप सभी के आशीर्वाद एवं स्नेह से मैं CA AGRAWAL VIJAY KUMAR, रीजनल काउंसिल (CIRC), RCM के चुनाव में खड़ा हो रहा हूं।

आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे अपना FIRST (1st)/BEST PREFERENCE VOTE, देकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें। ताकि मैं आपके विश्वास को एक मजबूत नेतृत्व में बदल सकूं।

 

यदि आप मेरी इस चुनावी यात्रा में मेरे सक्रिय सहयोगी की भूमिका निभाने में इच्छुक हैं तो कृपया निम्न लिंक से मेरे WhatsApp ग्रुप से जुड़े।

chat.whatsapp.com/F3bbMiBfIaBBV0T2XKQeyF

 

ये चुनाव आगामी 6-7 दिसंबर को होंगे। अपने Central Region में 7 राज्य (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड) आते हैं।

 

यदि आप मेरे अब तक के सफर एवं कार्यकलाप से संतुष्ट हैं तो कृपया अपने जानने पहचानने वाले CAs से मेरे फेवर में वोट देने की अपील करें।

 
 

I seek your FIRST / BEST PREFERENCE VOTE,
Blessings and Whole Hearted Support.

 
Positions Held

Secretary, ICAI Jaipur Branch (2024-25)

President, Jaipur Chartered Club (Till Date)

Management Committee Member, ICAI Jaipur Branch (2019 Onwards)

Executive Committee Member, Rajasthan Tax Consultant Association, RTCA (2023 Onwards)

CICASA Chairman, Jaipur Branch of CIRC of ICAI (2019-20)

Secretary, Tax Consultant Association, TCA (2017-18)

Joint Secretary, Tax Consultant Association, TCA (2016-17)


Membership No – 097423
Qualified in – 1999
Practicing Chartered Accountant
Sr. Partner in :
Vijay Aryan & Associates
102, Pearl Enclave A-15 Shanti Nagar, Gujar Ki Thadi, Jaipur-302019,


With Warm Regards,

CA Agrawal Vijay Kumar

(अनुभवी सोच, युवा जोश)

M.Com, FCA, DISA, DIRM, LLB, CCFAFD, CCCA, NDDY, DAT, CC IND-AS

My Profession, My Pride, My Passion